राजनीति
UPCM योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ पहुंचे,CM रमन सिंह के नामांकन में रहेंगे मौजूद

छत्तीसगढ़ । उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज छत्तीसगढ़ में हैं। वह सीएम रमन सिंह सहित राजनांदगांव की सभी छह सीटों के प्रत्याशी एक साथ नामांकन दाखिल करने रैली के साथ निकलेंगे। इसमें भाजपा के प्रदेश स्तर के कई नेता शामिल होंगे।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे मौका मिला है कि मैं छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह के नामांकन के दौरान यहां मौजूद रहूं और पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करूं। भाजपा छत्तीसगढ़ में प्रंड बहुमत से दोबारा सत्ता में आएगी।
बता दें कि सीएम रमन सिंह इस बार भी राजनांदगांव सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस ने दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने सोमवार को ही उनके नाम का एलान किया था।
