उत्तर प्रदेश
बदाँयू के तहसील दातागँज मे 8 अक्टूबर से अपनी माँग को लेकर किसनों ने किया धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट रीतेश कुमार बदाँयू ब्यूरो चीफ
बदाँयू । तहसील दातागँज मे भारतीय किसान यूनियन अबांवता के मंडल महासचिव सत्यशेखर और जिला अध्यक्ष डाक्टर सुमित कुमार व तहसील अध्यक्ष राशिद अल्वी ने अपने सभी साथियों के साथ मिलकर तथा क्षेत्रिय किसनों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया और दिनाँक 8 से लगातार धरने पर बैठे ।
जिसमें डाक्टर सुमित कुमार ने बताया क्षेत्र मे आवारा पशुओं को रोकने के लिये सरकार से चरगाह या गौशाला की माँग करने के लिए बैठे हैं और बताया गया कि जो दलालों के दृारा हो रहे हैं बैंकों मे तथा पुलिस थानों मे भ्रष्टाचार तथा राशन कार्ड को लेकर सरकार से अन्य सुविधाओं को लेकर माँग की ।
