अपराध
लखनऊ में तथाकथित पत्रकार की मिली भगत से अवैध गैस रिफिलिंग का गोरखधंधा

लखनऊ।शहर में अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग का काम कर रहे दर्जन भर से ज्यादा दुकान। जानकारी के मुताबिक मामला लखनऊ के थाना गाजीपुर क्षेत्र के चौकी इस्माइल गंज का है जहॉ पुलिस चौकी के चंद कदम की दूरी पर अवैध गैस रिफिलिंग का गोरखधंधा तथाकथित पत्रकार की मिली भगत से खूब फलफूल रहा है। इसमें गैस रिफिलिंग से जुड़े लोगों के साथ ही पुलिस की संलिप्ता भी शामिल है। वहीं कुछ डिलावरी मैन के इस कारोबार से जुड़े होने की बात सामने आई है। वहीं इससे पहले भी धर्मवीर की दुकान लोहिया हॉस्पिटल के पास थी जिसमें गैस रिफिलिंग करते समय आग लगने जुग्गी झोपड़ी में एक बच्चे की मौत हुई थी । देखना है कि ऐसे गैस मफियाओ पर पुलिस द्दारा कार्यवाही कब होगी ।
