राष्ट्रीय
CM योगी ने लगाया आरोप,कृषि कानूनों पर किसानों को गुमराह कर रहा विपक्ष

बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्षी दल केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को ‘‘गुमराह’’कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि हताश, निराश विपक्ष झूठ बोल कर किसानों को गुमराह कर रहा है और उनके हितों पर डाका डालने की साजिश कर रहा है। आदित्यनाथ ने यहां ‘‘ किसान सम्मेलन’’ को संबोधित करते हुए कहा किकृषि कानूनों पर किसानों को जानबूझकर भ्रमित करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों से मंडियां बंद नहीं होंगी बल्कि कृषि बाजार में स्पर्धा बढ़ेगी और किसी को भी किसानों की जमीन पर कब्ज़ा करने की इजाजत नहीं होगी।’’
विकास से बदली बरेली की पहचान… आज विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ ही कृषक भाइयों से संवाद… https://t.co/7nNzuqFw9E
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 17, 2020
योगी ने कहा,‘‘ हमने कैबिनेट की पहली ही बैठक में 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का फैसला किया।जगह-जगह जाकर विधायक और सांसदों ने किसानों को कर्जमाफी का प्रमापणपत्र दिया। ’’ बरेली में विकास की 111 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष को अयोध्या में राममंदिर बनने में परेशानी थी। उन्होंने कहा कि अब मंदिर निर्माण हो रहा है तो विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है।
