ब्रेकिंग न्यूज़
लखनऊ में तेज रफ्तार वाहनों का कहर,साइकिल सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर

लखनऊ । राजधानी में नही थम रहा तेज रफ्तार वाहनों का कहर।कार सवार चार रहीसजादों ने मारी साइकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर। लखनऊ के 1090 चौराहे पर तेज रफ्तार कार सवार युवकों की टक्कर से हवा में उछला साईकिल सवार युवक। गाड़ी UP 32 CX 8393 गाड़ी में सवार थे चार युवक।
वहीं मौके पर मौजूद पत्रकारों की सूझबूझ से बची साईकिल सवार युवक की जान,सर पर आई दो जगह गंभीर चोट।बाद में घायल को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल।
