रिपोर्ट नरेश सक्सेना
खुदागंज शाहजहांपुर। थाना खुदागंज में रामलीला नवरात्रि के उपलक्ष में पीस कमेटी का आयोजन किया गया जिसमे सी ओ तिलहर, डी एम तिलहर ने कहा की शान्ती पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की । मेला कमेटी को निर्देश दिया की मेले मे उतेजीत गाने पर रोक लगीयी जाये दर्शको को मंच से दूर रखा जाये शान्ती पूर्वक मेले का आयोजन कराये इस अवसर पर खुदागंज पूर्व चेयरमैन सुधीर सिंह व्यापार मंडल के खुदागंज अध्यक्ष कृपाशंकर मेला कमेटी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें
