ज़रा-हटके
शाहजहांपुर में फरियादी का अनोखे अंदाज में धरना,गाना गाकर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई

शाहजहांपुर । में एक फरियादी की जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उसने डीएम कार्यालय के सामने जाकर गाने गाकर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। फरियादी का कहना है कि शायद उसके गाने से अधिकारियों का दिल पसीज जाए। फरियादी यहां ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आया था।फिलहाल फरियादी ने न्याय के लिए धरना शुरू कर दिया है। दरअसल खुटार थाना क्षेत्र का रहने वाला फरियादी अमरीक सिंह पिछले कई दिनों से ग्राम सभा की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग कर रहा था। थाना स्तर और तहसील स्तर पर जब उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो अमरीक सिंह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा जहां उसने गाने गा गा कर अधिकारियों से न्याय दिलाने की गुहार की।
पीडित के कहना है कि इलाके के दबंग ग्राम सभा की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं और अधिकारी कान में तेल डालकर बैठे हैं। फरियादी का कहना है कि शायद उसके गाने अधिकारियों के दिल को पिघला दें और उसे न्याय मिल जाए। फरियादी की मांग है कि जब तक ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तब तक उसका धरना जारी रहेगा।
बाईट-अमरीक सिंह, फरियादी
