जीवनशैली
लखनऊ में लगातार पैर पसार रहा डेंगू !

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ डेंगू में लगातार पैर पसार रहा है। लखनऊ में बृहस्पतिवार को डेंगू के 19 नए मरीज़ मिले।आलमबाग, एलडीए कॉलोनी, जानकीपुरम, गोमतीनगर, त्रिवेणीनगर, मटियारी और इंदिरानगर में मिले नए मरीज़।44 घरों में लार्वा मिलने पर जारी किया गया नोटिस
मरीजो़ के घरो के आसपास एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जा रहा।अब तक इंदिरानगर में 81, गोमतीनगर में 51, पुराना लखनऊ में 40, आलमबाग में 27, चिनहट में 22, बालागंज में 17, तेलीबाग में 17, फैजुल्लागंज में 55, जानकीपुरम में 11, कल्यानपुर में 10, और कुर्सी रोड पर 12 मिल चुके हैं मरीज़।
