ब्रेकिंग न्यूज़
फिरोजाबाद: छेड़खानी से परेशान महिलाओं का लाइन पार थाने पर प्रदर्शन,महिला शक्तितीकरण की खुली पोल

बाहरी युवकों की छेड़खानी से परेशान महिलाएं पहुंची लाइन पार थाने
आए दिन शोहदे मोहल्ले में आकर महिलाओं के साथ कहते हैं छेड़खानी और मारपीट विरोध करने पर पुरुषों से करते हैं मारपीट
फिरोजाबाद। के थाना लाइनपार का है मामला जहां आज छेड़खानी और मारपीट से तंग आकर कुछ महिलाएं इकट्ठा होकर लाइनपार थाने के बाहर आकर बैठ गई उन महिलाओं का कहना है कि हम सभी लोग एके टॉकीज के पीछे विजयनगर थाना लाइनपार के रहने वाले हैं आए दिन कुछ बाहरी युवक हमारे मोहल्ले में आकर महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हैं और इसी बात का विरोध करने पर पुरुषों के साथ मारपीट एवं दबंगई दिखाते हैं आज सुबह भी कुछ युवक हमारे मोहल्ले में आए और महिलाओं के साथ छेड़खानी एवं मारपीट करने लगे जब इसी का विरोध हमारे मोहल्ले के कुछ पुरुषों ने किया तो इन युवकों ने उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया।
इसकेे साथ ही महिलाओं का यह कहना है कि जब तक वह युवक पकड़े नहीं जाते तब तक हम थाने से नहीं जाएंगे।
आज सुबह हुई घटना में कुछ लोगों के चोट भी आई जिन्हें थाना लाइनपार पुलिस ने इलाज के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंचाया इस घटना में विजय नगर निवासी कुछ युवकों के गंभीर चोट भी आई है
महिलाओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि हम पिछले 3 दिन से थाने के चक्कर काट रहे हैं मगर पुलिस आरोपियों के बजाय हम लोगों को ही परेशान कर रही है।और जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा हम यहां से नहीं जाएंगे।
