धर्म
जानिए कब से शुरू हो रहे पितृपक्ष,17 सितंबर को होगा आखिरी

भाद्र कृष्ण प्रितपदा तिथि से हर साल पितृ पक्ष की शुरुआत होती है। इस साल इसकी शुरुआत 2 सितंबर से हो रही है। हालांकि पितृ पक्ष का पहला श्राद्ध जो अगस्त मुनि को होता है वह भाद्र शुक्ल पूर्णिमा को लगता है और इस बार भाद्र पूर्णिमा 1 सितम्बर है। इसके चलते प्रतिपदा का पहला पितृ श्राद्ध 1 सितंबर को होगा और इसी दिन से अगस्त मुनि के नाम से पूजन किया जाएगा।
इस साल पितृपक्ष का समापन 17 सितंबर को होगा। इसी के साथ मलमास आरंभ हो जाएगा। पितृपक्ष का अंतिम श्राद्ध अर्थात अमावस्या श्राद्ध 17 सितंबर को होगा।
