लाइव टीवी
बलिया में चैनल के पत्रकार की हत्या के मामले में प्रयागराज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने सौपा ज्ञापन

प्रयागराज । में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर प्रयागराज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वेलफेयर क्लब के सदस्य और पदाधिकारियों की तरफ से एडीजी जोन प्रेमप्रकाश, आईजी रेंज केपी सिंह को सौंपा गया ज्ञापन।
प्रयागराज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष आलोक सिंह सचिव नितिंन गुप्ता ने दिया एडीजी,आईजी को ज्ञापन।
ज्ञापन में कहा गया कि प्रयागराज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वेलफेयर क्लब और प्रयागराज के सभी पत्रकार रतन सिंह की हत्या से बेहद दुखी और आक्रोशित है |
प्रयागराज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वेलफेयर क्लब के सदस्य पदाधिकारीयो ने ज्ञापन में पत्रकार हित को लेकर प्रमुख पांच मांग की।
1 पत्रकारों को दबाव में लेने के लिए फर्जी मुकदमे नहीं लिखे जाए,
2 पत्रकारों के खिलाफ शिकायत मिलने पर पहले उसकी प्रारंभिक जांच की जाए।
3 पत्रकारों की शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए।
4 खबर कवरेज के दौरान अक्सर पत्रकारों पर हमले हो रहे है इसे लेकर थानाध्यक्ष गम्भीरता से सख्त और प्रभावी कार्यवाही करे।
5 पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया जाए कि वह पत्रकारों के प्रति संवेदनशील रहे और अच्छे से बात व्यवहार करें।
