अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तान ने अमेरिका से की अपील,कहा-भारत से तनाव कम करा दें

पाकिस्तान ने सऊदी अरब से झटका खाने के बाद अब कश्मीर का राग अमेरिका के सामने भी गाना शुरू कर दिया है. इस मसले पर पाकिस्तान ने सऊदी अरब से भी अपना रिश्ता खराब कर लिया है. पाकिस्तान के विदेश सचिव सोहेल महमूद ने अमेरिका के अधिकारियों से कश्मीर मसले पर बातचीत की और समाधान मांगा. सोहेल ने अमेरिका के अवर सचिव डेविड हेले से वर्चुअल बातचीत की और भारत के साथ तनाव कम कराने की अपील की.
हालांकि इस मुद्दे पर भारत शुरू से ही साफ नजरिया रखता है और वह पहले ही दो टूक कह चुका है कि किसी भी द्विपक्षीय मुद्दे पर तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की आवश्यकता नहीं है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी अमेरिकी दौरे के समय कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्तता की अपील अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की थी. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि यदि दोनों देश चाहें तो वह मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं. हालांकि, भारत ने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया था. भारत ने तब भी कहा था पाकिस्तान से बातचीत तब तक नहीं की जाएगी जब तक वह आतंकवाद को अपना समर्थन और संरक्षण बंद नहीं करता है.
