ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र
विकास दुबे के 2 साथी गुड्डन त्रिवेदी और सोनू ठाणे से गिरफ्तार, महाराष्ट्र ATS ने UP एसटीएफ को भेजी रिपोर्ट

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिकरु कांड (Bikru Shootout) मामले में बड़ी खबर आ रही है. पता चला है कि महाराष्ट्र एटीएस ने कानपुर में एनकाउंटर में मारे गए आरोपी विकास दुबे के 2 साथियों को ठाणे से गिरफ्तार किया है। विकास दुबे के फरार होने के दौरान महाराष्ट्र एटीएस को उसके लोगों के मुंबई में होने की जानकारी के बाद ठाणे में एटीएस ने छापेमारी की है। एटीएस ने विकास दुबे के साथी अरविंद उर्फ गुड्डन त्रिवेदी (Arvind aka Guddan Trivedi) और विकास दुबे के ड्राइवर सुशील कुमार उर्फ सोनू सुरेश तिवारी को धर-दबोचा है।
