
लखनऊ|जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के आदेशो की सरोजनीनगर तहसील के साथ काकोरी पुलिस जमकर उड़ा रही धज्जियाँ |काकोरी के कलियाखेड़ा में रोयल्टी के नियमों को दर किनार कर खनन माफिया कर रहे अवैध खनन | रोयल्टी की नियमों को दर किनार कर हो रहे खनन की शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने कंम्पनी को कर दिया था ब्लैक लिस्ट | बावजूद इसके खनन माफिया मानक और नियमों की तोड़ रहे है कमर |

दिन दहाड़े काकोरी पुलिस और सरोजनीनगर तहसील की सरपरस्ती में खनन माफिया जिलाधिकारी के आदेशो की उड़ा रहे धज्जियाँ | पुलिस की सरपरस्ती पर खनन माफियाओं की जीसीबी और डंम्फर से हो रहा दिन दहाड़े अवैध खनन |
शिकायत के बाद सरोजनीनग नायब तहसीलदार ,खनन इस्पेक्टर और काकोरी एसीपी एक दूसरे विभागो पर जिम्मेदारी डालकर झाड़ रहे है पल्ला | जिलाधिकारी द्वारा राजीव एण्ड एसोसिएट कंम्पनी ब्लेक लिस्ट होने के बाद भी डीएम के आदेशो की उड़ाई जा रही धज्जियाँ | जब कंम्पनी ही ब्लेक लिस्ट हो गई तो कैसे हो रहा खनन |
अब अवैध खनन पर सरोजनीनगर तहसील , खनन इस्पेक्टर , और काकोरी पुलिस पर खड़े हो रहे है सवालिया निशान |
