राष्ट्रीय
UPCM गोरखपुर पहुचें,18 घंटे में नौ बैठकें,तीन निरीक्षण

सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को शाम पांच बजे गोरखपुर पहुंचें।
यहां अगले 18 घंटे के में उन्होंने नौ अलग-अलग बैठकें बुलाई हैं। इस दौरान वह तीन स्थानों का निरीक्षण भी करेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शाम पांच बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे। शाम छह बजे मानीराम के सोनबरसा गांव में स्थलीय निरीक्षण के लिए जाएंगे। शाम सात बजे गोरखनाथ मंदिर परिसर में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ फोरलेन के सम्बन्ध में बैठक करेंगे। इसके बाद पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक होगी। फिर अयोध्या से आए दिगम्बर अखाड़ा के महंत सुरेशदास से मुलाकात करेंगे। रात नौ बजे वह आठ जून से खुल रहे गोरखनाथ मंदिर की व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक करेंगे। रात 9:30 बजे वह मंदिर परिसर का निरीक्षण करेंगे।

रविवार को गोरखनाथ मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार की सुबह 6:30 बजे मुख्यमंत्री गोरखनाथ सब्जी मंडी से सम्बन्धित बैठक करेंगे। इसके बाद बैंक अधिकारियों के साथ बैठक होगी।10 बजे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी। 10:30 बजे गोरखपुर व्यापार मंडल के छह पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी। 11 बजे वह गुरु गोरखनाथ चिकित्सालय के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 11:30 बजे महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद से जुड़ी संस्थानों के प्राचार्य और प्रधानाचार्यों के साथ वह बैठक करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री के लखनऊ प्रस्थान करने की सम्भावना है।
