प्रयागराज जोन
प्रयागराज करैली में कोरोना संक्रमितों को कोरोनटाईन करने पर क्षेत्रिय लोगों का हंगामा

प्रयागराज।करैली अस्करी मार्केट चौराहे के निकट निकाह पैलेस और अनमोल पैलेस में कोरोना संक्रमित लोगों को रखे जाने पर स्थानिय लोगों ने वार्ड 68 के पार्षद अब्दुल समद के आवास का घेराव कर रेहाईशी इलाक़े में कोरोनटाईन सेन्टर बनाए जाने पर हंगामा किया।अब्दुल समद ने फोन द्बारा करैली थाना इन्चार्ज को अवगत कराया तो उनहोने आलाधिकारीयों का आदेश बताते हुए अधिकारीयों से बात करने का आश्वासन दे कर मामले वक़्ती तौर पर टाल दिया। समद ने लोगों को समझा बुझा कर वापिस कर दिया।लेकिन लोग कल फिर से जमा होने को कह कर चले गए।अब्दुल समद का घेराव करने वाले क्षेत्रिय लोगों का आरोप है की आखिर कौन सी वजहा है सारे संक्रमितों को करैली जैसे घनी आबादी मे ही कोरोनटाईन किया जा रहा है जबकि अनमोल पैलेस के उपरी फ्लोर पर कई परिवार रहते भी हैं वही निकाह पैलेस के आसक्षपास भी लोगों का आवास है।

ऐसे मे रमज़ान में रोज़ादारों को एक नई मुसिबत का सामना करना पड़ सकता है।करैली वासीयों का कहना है की हम अपने परिवार और बच्चों को जोखिम में नहीं डाल हकते हम लंकडाउन का पालन कर रहे हैं हमे बेवजहा सड़कों पर उतरने का शौक़ नहीं है हमारी समस्या का समाधान हो नहीं हमे मजबूरन लॉकडाउन का उलंघन करते हुए सड़कों पर उतरना पड़ेगा जिसका ज़िम्मेदार प्रशासन होगा।
