उत्तर प्रदेश
बाराबंकी:आंगनवाड़ी केंद्र से चोरों ने ताला तोड़ साफ किया पोषाहार

रिपोर्ट -सोनू टिकैतनगर बाराबंकी: के टिकैतनगर थाना क्षेत्र रानीमऊ में आंगनवाड़ी केंद्र से चोरों ने ताला तोड़ साफ किया पोषाहार।
मामला थाना क्षेत्र टिकैतनगर के आंगनवाड़ी केंद्र रानी मऊ थर्ड कार्य कर रही कंचन कुमारी ने बताया की गर्भवती महिलाओं के लिए आया पोषाहार चोरों ने ताला तोड़कर हाथ साफ कर दिया जिसमें हमने थोड़ा पोषाहार कुछ महिलाओं में वितरित हुआ था उसके बाद आज वितरित होना था। सुबह जब केंद्र पहुंचे तब ताला टूटा देख होश उड़ गए जब अंदर जाकर देखा तो पूरा पोषाहार गायब था मैंने इसकी सूचना ग्राम प्रधान सिकरोहरा व अपने उच्च अधिकारी सुपरवाइजर को सूचना दे दी है

वहीं सुबह जब केंद्र पहुंचे तब ताला टूटा देख होश उड़ गए जब अंदर जाकर देखा तो पूरा पोषाहार गायब था मैंने इसकी सूचना ग्राम प्रधान सिकरोहरा व अपने उच्च अधिकारी सुपरवाइजर को सूचना दे दी है
