धर्म
आगरा पर मंडराया तबलीगी खतरा, इतने लोग होंगे क्वारेंटाइन

आगरा। दिल्ली में तबलीगी में जमात में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। जिस वजह से आगरा में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। तबलीगी में शामिल 118 लोगों को क्वारेंटाइल में रखा गया है। यह लोग देश के अलग अलग कोने से शामिल हैं।

जमात में शामिल किसी ने भी विदेश से आने की बात छुपाई तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. तबलीगी जमात की घटना के बाद आगरा प्रशासन ने ऑपरेशन क्लीन शुरू कर दिया है. आगरा पुलिस और प्रशासन ने मुस्लिम बस्तियों में 118 लोगों को चिन्हित किया है. इनकी 15 मार्च के बाद की ट्रेवल हिस्ट्री है. इनमें 28 जमाती थी शामिल हैं जो निजामुद्दीन से तबलीगी जामात से जुड़े हए हैं, इन सभी पर विशेष रूप से रखी जा रही है.
