उत्तर प्रदेश
SP पार्टी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने उप पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन

मऊरानीपुर ।समाजवादी पार्टी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने राकेश पहलवान के नेतृत्व में एक ज्ञापन उप पुलिस अधीक्षक महा निरीक्षक झांसी को भेजे जाने हेतु उपजिलाधिकारी को सौपकर बताया कि समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष महेश कश्यप के खिलाफ सत्ता पक्ष के इशारे पर पुलिस ने झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया।
जिसकी जांच ग्वालियर रोड चौकी प्रभारी झांसी कर रहे हैं। और जांच अधिकारी विपक्षी पार्टी से मिले हुए हैं जिससे वह आए दिन उनके बच्चों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। जिसके चलते उनके परिजन काफी भयभीत हैं। ज्ञापन में उप पुलिस महानिरीक्षक से जिलाध्यक्ष पर फर्जी तरीके से दर्ज किए मुकदमे की जांच अन्य किसी उपनिरीक्षक से कराए जाने की मांग की है। जिससे उक्त मामले की निष्पक्ष जांच हो सके। ज्ञापन में अजय श्रीवास्तव, धीरेंद्र पहलवान, सादिक, सुरेंद्र यादव, मनोज मिश्रा,रोहित,सौरभ पटेल,शिवम यादव, मनोज पटेल सहित आदि कार्यकर्ता के हस्ताक्षर हैं।
