राजनीति
प्रयागराज के रोशनबाग मंसूर अली पार्क में NRC ,CAA के विरोध में चल रहे प्रदर्शन का 27वा दिन

प्रयागराज. 8 फरवरी हर रोज की तरह आज भी लोगों का हुजूम रहा और शहरों से लेकर आस-पास के गांव से भी जुलूस आने आने का सिलसिला जारी रहा शहर के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ लखनपुर बख्शी मोड़ा अंधीपुर आदि क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग इस प्रोटेस्ट को कामयाब करने एवं सहयोग करने के लिए जुलूस की शक्ल में पहुंचे और साथ ही साथ खाने पीने की सामग्री भी अपने साथ लेकर आए ताकि जो लोग वहां पर पहले से मौजूद हों उन्हें जरूरत की खाने पीने की चीज दी जा सके प्रदर्शन को आज 27 दिन हो चुके हैं.

लेकिन लोगों के जोश पहले दिन जैसा ही बना रहा महिलाएं बच्चे नव जवान बुजुर्गों सब प्रदर्शन में लगातार पहुंच रहे हैं 24 घंटा मनसूर पार्क में लोगों का आवागमन जारी रहता है लोग अपने कामो को निपटा कर जो भी समय मिलता है वह मंसूर अली पार्क में गुजार रहे हैं और लोगों का कहना है की यह प्रोटेस्ट तब तक चलता रहेगा जब तक केंद्र में बैठी मोदी सरकार हमें इस काले कानून से निजात नहीं दे देगी अभी तो एक महीना होने को आया है लोगों का मनोबल देखकर ऐसा लगता है कि सालों साल यह प्रोटेस्ट चलाया जा सकता है देश में जो भी कानून बनाए जाते हैं वह देशवासी के हित के लिए होने चाहिए उसमें देशवासियों की सहानुभूति होनी चाहिए जिस कानून को देशवासी विरोध करें एक्सेप्ट ना करें ऐसे कानून को फौरन रद्द कर देना चाहिए यह सरकार की जिम्मेदारी बनती है.
तमाम एनजीओ के लोग तमाम पार्टियों के लोग तमाम समाजसेवी बुद्धिजीवी वर्ग सेकुलर सोच रखने वाले लोग यहां पर लगातार आ रहे हैं और इस प्रोटेस्ट में चार चांद लगा रहे हैं इसे मजबूती प्रदान कर रहे हैं और इसे बहुत ही खूबसूरती के साथ संविधान के दायरे में रहकर बगैर कानून का उल्लंघन किए आगे बढ़ा रहे हैं सभी का यही कहना है कि हमें इस काले कानून से आजादी चाहिए
प्रोटेस्ट में लगातार बने हुए लोगों में मुख्य रूप से
शाह आलम अफसर महमूद इफ्तेखार अहमद मंदर कलीम अहमद सारा अहमद
दानिश अंसारी मोहम्मद उस्मान सैफी हब मोहम्मद हसन सैयद मोहम्मद आस्करी मोहम्मद आमिर अब्बास इरशाद उल्लाह शाहिद अली राजू मोहम्मद मोबीन जीशान रहमानी आदि लोग मौजूद रहे.
