प्रेस रिलीज़/ज्ञापनब्रेकिंग न्यूज़
लखनऊ के पारा में महिला प्रधान के बेटे की हत्या का खुलासा,जमीनी विवाद के कारण हत्या

लखनऊ।एक हफ्ता पूर्व हुई महिला प्रधान के बेटे की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा।

जमीनी विवाद को लेकर की गई थी युवक की हत्या।पुलिस ने धरपकड़ तेज कर मुख दो आरोपियों को दबोचा।सीओ आलमबाग लाल प्रताप के नेतृत्व में काम कर रही पारा पुलिस को मिली सफलता।हजरतगंज के एसपी पूर्वी कार्यालय पर एसपी ने प्रेस वार्ता कर किया हत्या का खुलासा। हत्या में आला कत्ल तमंचा कारतूस पुलिस ने किया बरामद।पारा थाना क्षेत्र में हुई थी महिला प्रधान के बेटे की हत्या।
