बिहार
नागरिकता संशोधन अधिनियम CAA और NRC के विरोध में राजद

पटना । नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और एनआरसी के विरोध में राजद ने शनिवार को बिहार बंद बुलाया है. पार्टी ने बंद सफलता के लिए शुक्रवार की शाम पटना में मशाल जुलूस निकाला. इसमें विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव समेत प्रमुख नेता शामिल हुए. इधर, बिहार बंद को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया है. उपद्रवी पर सख्ती से निबटने के लिए पुलिस हर तरह से तैयार है ।

सभी थानों को पूरी तरह से चौकस रहने का आदेश दिया गया है. हुड़दंग या हंगामे पर सख्ती से निबटने के लिए कहा गया है. एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने बताया कि बंद के दौरान कोई भी व्यक्ति हंगामा करेगा या सरकारी या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा या किसी भी तरह के कानून को हाथ में लेने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
