ब्रेकिंग न्यूज़
शासन-प्रशासन से मिली हताशा के बाद विधानसभा के बाहर आत्मदाह करने का प्रयास

लखनऊ । राजधानी में विधानसभा के बाहर आत्मदाह का प्रयास करने वालो की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है । आये दिन पीड़ितों को न्याय न मिलने के कारण विधानसभा या मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास करते रहते हैं । इसी कड़ी में एक बार फिर न्याय न मिलने से हताश आशियाना थाना क्षेत्र निवासी सपना ने विधानसभा के सामने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि विधानसभा की सुरक्षा में तैनात मौजूद पुलिस कर्मियों ने महिला को पकड़ लिया।

आशियाना थाना इलाके से विधानसभा पर आत्मदाह करने पहुची महिला सपना ने बताया कि उसके पुत्र गुलशन की मुरादाबाद में 2017 में हत्या कर दी गई थी। तब से लेकर आज तक वह न्याय की गुहार लगा कर थक गई लेकिन कही से उसे न्याय नहीं मिला। जिसके चलते अंत में वह थक हार कर शुक्रवार को विधानसभा के बाहर आत्मदाह करने पहुंची। पीड़ित महिला ने बताया कि उसने गृहमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और आला अधिकारियों के पास न्याय के लिए प्रार्थना पत्र दे चुकी थी लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही हुई। पीड़ित महिला सपना का आरोप है कि शासन प्रशासन की मदद के चलते ही उसके बेटे के हत्यारे खुलेआम सड़कों पर घूम रहे है। अगर वह आत्मदाह करने के लिए मजबूर है तो उसके लिए पुलिस महकमे में जिम्मेदार पदों पर बैठे हुए अधिकारी है। महिला की माने तो उसके बेटे की हत्या में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा ली गई घूस की रिकॉर्डिंग भी उसके पास मौजूद है।
