दिल्ली
जंतर मंतर: श्रम कानूनों के संरक्षण और वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट को बनायें रखने के लिए विशाल धरना प्रदर्शन

नईदिल्ली । श्रम कानूनों के संरक्षण और वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट को बनाए रखने की मांग को लेकर देश में मीडिया कर्मियों के सबसे बड़े परिसंघ कन्फेडरेशन आफ न्यूज पेपर्स एंड न्यूज एजेंसीज इम्पलाइज आर्गेनाइजेशन का विशाल धरना प्रदर्शन ।

आज दिल्ली में जंतर मंतर पर आईएफडब्ल्यूजे उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी, महासचिव परमानंद पांडे, पीटीआई के एम.एस. यादव, आईजेयू की सबीना इंद्रजीत, यूएनआई के एम.एल. जोशी और एनयूजे (आई) के मनोहर सिंह करेंगे सैकड़ों मीडिया कर्मियों की अगुवाई ।
