योगी कैबिनेट की बैठक में 20 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों को लेकर उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि यूपी दुकान और अधिष्ठान अधिनियम 4 में संशोधन करने का फैसला किया गया है। इज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन को डबल करने का फैसला किया गया है साथ ही साथ अब बार-बार रेगुलराइजेशन करने की जरूरत नहीं होगी।
इसी के साथ इन अहम प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी
जनपद जौनपुर में नव स्थापित मेडिकल कॉलेज को स्वशासी माध्यम से संचालन हेतु सोसाइटी गठन के संबंध में प्रस्ताव पास।

बिजनौर, कानपुर देहात और कौशांबी में नए मेडिकल कॉलेज के लिए 14 एकड़ जमीन कुशीनगर के लिए राजस्व विभाग की जमीन हस्तांतरण की जाएगी।
उत्तर प्रदेश दिव्यांग कल्याण विभाग राजपत्रित अधिकारी सेवा नियमावली 2019 के प्रशासन के संबंध में प्रस्ताव पास।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर खादी वस्त्रों की फुटकर बिक्री पर पांच प्रतिशत की छूट दिए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास।
