जीवनशैली
राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड से हटवाया गया अतिक्रमण

भेलसर(अयोध्या)नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई)के अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर हाईवे के किनारे अवैध रूप से कब्जा की गई एनएच की जमीन को अवैध कब्जाधारियों के चंगुल से मुक्त कराया।इस दौरान दुकानदारों की लाखो की क्षति हुई है।अधिकारियों ने बताया कि इसकी नोटिस देकर एक सप्ताह से लगातार मुनादी करवाई जा रही थी।जिसके बाद कुछ लोगो ने अतिक्रमण हटाया लेकिन कुछ लोगों ने नहीं हटाया जिसे गुरुवार को जेसीबी से हटवाया गया।

बताते चले कि लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भेलसर चौराहे पर गुरुवार की सुबह जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे विभागीय अधिकारियों व पुलिस प्रशासन ने जैसे ही अतिक्रमण हटवाना शुरू किया तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया।दुकानदारी तो दूर लोग अपना अपना समान समेटने में जुट गए।कुछ दुकानदारों ने बोलने की जुर्रत भी उठाई तो खाकी की रौब ने उन्हें शांत कर दिया।इस दौरान प्रशासन ने सरायपीर गांव से लेकर भेलसर गांव तक अवैध रुप से अतिक्रमण किये गए टिनशेड गुमटी,छप्पर व कई दुकानों व मकानों को गिरवाया।इस दौरान मोहम्मद अरशद की दुकान के नीचे दबकर एक मोटरसाइकिल व भारी मात्रा में सामान का नुकसान हुआ।वहीं मरगूब अहमद की फर्नीचर की दुकान को गिराते समय पूरा लिंटर गिरने से बड़ा हादशा होते होते बचा।अधिकारियों ने बताया कि हाईवे की सर्विस लेन पर कब्जा करने वालों को एक सप्ताह पूर्व नोटिस जारी की गई थी।नोटिस में समय भी दिया गया था।इसके बाद भी अवैध कब्जा नही हटा गया तो कोतवाली की पुलिस फोर्स व पीएसी बल के साथ अतिक्रमण को हटवाया गया।
एनएचएआई के असिस्टेंस मैनेजर गुंजन सिंह ने बताया की गुरुवार को भेलसर चौराहे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है बताया कि एनएचआई की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा किये अतिक्रमण कारियो के खिलाफ अभियान लगातर जारी रखा जाएगा।इस दौरान एनएच इंजीनियर वाई प्रसाद,कोतवाल विश्वनाथ यादव,भेलसर चौकी इंचार्ज निर्मल सिंह,हाइवे पेट्रोलिंग टीम के रंजीत सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स व पीएसी के जवान मौजूद रहे।
