मनोरंजन
कानपुर की आकांक्षा गुप्ता ने मिस्टर मिस एंड मिसेज स्टार ऑफ कानपुर का खिताब जीता

रिपोर्ट शुभम कपूर
कानपुर । के गोविंद नगर में रहने वाली आकांक्षा गुप्ता ने अपने परिवार में अपने पति शिवम केसरवानी और चार साल के बेटे पर्व और अपने परिवार को संभालते हुए मॉडलिंग के क्षेत्र में कमाया नाम आकांक्षा गुप्ता जी करीब डेढ़ साल से मॉडलिंग कर रही हैं जिन्हें कई जगह सम्मानित अवॉर्ड भी दिए गए हैं इसी को लेकर नेशन टाइम्स ने उनसे खास मुलाकात की गोविंद नगर की रहने वाली आकांक्षा गुप्ता जी ने बताया कि उन्होंने करीब डेढ़ साल पहले मॉडलिंग का रास्ता अपनाया था जिसमें सबसे पहले मानसून ब्यूटी क्वीन 2018, ट्रेडिशनल क्वीन ऑफ इंडिया 2018,मिस ब्यूटी विथ एंड ब्रीन,मिस्टर मिस एंड मिसेज स्टार ऑफ द कानपुर की विनर रही हैं
उन्होंने बताया कि मैं इस कामयाबी से हूँ तो सिर्फ अपने परिवार अपने पति शिवम केसरवानी और अपनी माता जी के आशीर्वाद से हूँ उनको और भी कई जगह से सम्मानित किया गया और कई जगह उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई उन्होंने बताया कि अभी आगे और भी ब्य के मिस्टर एंड मिस के कार्यक्रम होने वाले हैं जिसमें मैं भागीदारी ले रही हूँ

