धर्म
कानपुर में अमन की दुआ के लिए शान से निकला जुलूस ए मोहम्मद

आज कानपुर दक्षिण के उस्मानपुर ईदगाह से ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस आरम्भ हुआ जुलूस साकेत नगर, लाल कालोनी,पीली कालोनी,हारी क्लोन, जूही गौशाला आदि क्षेत्र में इस्लाम पैगम्बर मोहम्मद साहब के शान्ति,अमन के पैगाम को प्रचारित किया गया। जुलूस में बड़े बड़े इस्लामी झण्डे अपना परचम लहरा रहे थे। जुलूस में लाउडस्पीकर पर दीनी नात बज रही थी। इस मौके पर जगह-जगह पर फूलों की बारिश कर लोगों ने जुलूस का इस्तकबाल किया।सूफी शाहिद सुल्तान अजहरी वारसी ने देश में भाई चारा बना इसके लिए अमन व खुशहाली के लिए दुआ की मोहम्मद रियाज,पप्पू ने सूफी शाहिद सुल्तान अजहरी, वारसी को फूल माला पहनाकर गुलपोशी की। जुलूस में फरीद खान, मोहम्मद चांद,समीर, आबिद,शादाब, आदि लोग मौजूद रहे इस मौके पर उस्मानपुर चौकी इंचार्ज व क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने पूरा सहयोग किया
